मंत्रीजी ! हथेली पर हल चलाकर उगाया है पेड़ रोटी का,
लेकिन पता नहीं गणित कि राजनीती का यह कौन सा सिद्धांत है,
कि आदमी चीजों को नहीं खाता चीजें आदमी को खाती हैं,
मंत्रीजी ! आप तो गणित जानते हैं सुना है अंग्रेजी ज्ञान लेकर आये हैं,
आप ही कहिये ऐसा कैसे किया करते हैं,
कि गोदाम मैं पड़ा गेहूं आपके दोस्तों के लिए रातों रात सोना हो जाया करता है,
और मेरे जैसा नागरिक गिला कपडा पेट से बाँध रात सो जाया करता है